cartoon watch cartoon Competition 2013
>> Sunday, July 7, 2013
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में देश की एकमात्र कार्टून पत्रिका कार्टून वॉच व छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के सहयोग से अखिल भारतीय और राज्य स्तरीय कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें पिछले वर्ष मैं प्रथम आया था और इस बार द्वितीय। मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के अध्यक्ष श्री एन बैजेन्द्र थे। मंच पर मंडल के सदस्य पी.वी. नरसिम्ह राव भी मौजूद थे। मेरे लिए खुशी की बात यह थी कि पुरस्कार मिला मेरे पसंदीदा वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार (प्रधान संपादक -छत्तीसगढ़) के हाथों।
0 comments:
Post a Comment