सक्सेना साहब आज मैं पहली दफा आपके ब्लाग पर तशरीफ लाया हूं। आपके ब्लाग को देखकर मुझे लगा कि वाकई खुदा ने देश में एक से बढ़कर एक हुनरमंद लोग पैदा किए हैं। मैं थोड़ा ज्योतिष का इल्म रखता हूं। आपके ब्लाग व आपकी फोटो को चश्मेनूर करके मैं आपको कुछ मशविरा देना चाहता हूं। इन मशविरों को आप मान लेंगे तो ठीक.... वरना अल्लाह के फजल से हमारा क्या घाटा होने वाला है। अव्वल तो यह है कि आपके ब्लाग का जिगोराफिया थोड़ा ठीक नहीं हैं। आप जिस किसी भी इष्ट को मानते हैं उसकी फोटो अपने ब्लाग पर जरूर से जरूर चस्पा करें और फिर देखिए कमाल। जनाब दूसरी बात यह है कि इन दिनों आप थोड़े परेशान चल रहे हैं। यह आपकी फोटो देखकर लगता है। आपका परिचय भी बताता है कि उसमें क्या है। लेकिन ज्यादा से ज्यादा तीन महीनों के दरमियान आपकी सारी प्राब्लम साल्ब हो जाएगी। आप परवरदिगार पर यकीन रखते हैं तो मेरे तीन-चार मशविरे को मानिए आपको फायदा पहुंचेगा। पहली बात तो यह कि आप क्रोध को धक्का मानकर अपने दिल के मकां से निकाल दीजिए। दूसरा यह है कि जनाब आप अपने को बड़ा मानकर काम करते हैं। आप दूसरों को भी बड़ा मानकर काम करें। तीसरा यह जनाब कि आप छोटी-छोटी चीजों के लिए बच्चों के सामान जिद करते हैं। इसे भी दूर फेंकिए। चौथा यह हजरत कि जितना आप अपने ऊपर यकीन रखते हैं उतना ही आप दूसरों पर भी यकीन रखें। पांचवा जनाब यह कि जो भी आपसे उम्र में बड़ा और दिमागदार है उसकी सुनिए। कोई बात गलत लगे तो उसे अपने वर्क के जरिए जवाब दीजिए। जरा दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या आप अपना वक्त बहुत सी दूसरी चीजों पर जाया नहीं करते। आपके नेगिटिव शेड का एक बहुत बड़ा कारण यह भी है। मैं फिर आऊंगा और आपको कुछ काम की बाते बताऊंगा और जब आप का काम पूरी तरह बन जाए तो बाबा जलजला को याद कर एक दिन किसी फकीर को भरपेट खाना खिला देना। दुआ मिलेगी। मेरी बातों को मजाक में मत लेना। जिन लोगों ने भी मेरी बातों को मजाक में लिया है उनको बहुत घाटा उठाना पड़ा है। दुनिया गई भोंक पर.. भाले की नोंक पर।
महाराष्ट्र में जलजला बाबा को सब जानते हैं.. जब आपका काम ठीक हो जाएगा तब आप मुझे खुद ही खोजते हुए पहुंच जाओंगे। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा बाबा है जो इंटरनेट के जरिए मशविरा दे रहा है। मैंने आपको पहले ही बताया कि मैं हर जगह नहीं जाता। कल से लेकर आज तक जिनके भी ब्लाग पर गया हूं उनको सही मशविरा दिया हूं। बाकी दुनिया गई भोंक पर भाले की नोंक पर।
हां.. हफ्ते में एक दिन घर में लोभान का धुँआ दिखाओंगे तो भी फायदा पहुंचेंगा। हर शनिवार को गुड़ के साथ एक रोटी गाय को भी खिलाना..। जेब में कुछ चिल्लहर जरूर रखिए ताकि कोई हाथ फैलाए तो खुश हो जाए.
आपको कोई एक शख्स है जो परख रहा है बाद में यही शख्स आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। एक नेक बंदे का हाथ आपके सिर पर आ चुका हैं। लेकिन अभी रास्ते में कई रोड़े हैं। दुनिया बड़ी जालिम हैं। लेकिन बाबा जलजला पहले ही बता चुका है... तकलीफ केवल तीन महीने की है। एक दर्जन नेक बंदे आपसे जलते हैं। आपके घाटा करते हैं।
बाबा जलजला अपने दिमाग का सही टाइम पर इलाज करवा लो ...तुम्हारे जैसे लोग अपने आप के दुश्मन होते है ....बाबा बोले तो मेरी नजर में वे ही बाबा है जिनके दर पर लाखो लोगो के सर झुकते है ...और तुम्हारे जैसे बाबा के सर पर एक दिन लाखो लोगो के जुते पड़ते है ....वैसे यार मुझे अच्छे चुटकुले हँसा नहीं पाते पर तुमने अपनी दिल की बात लिख कर आज मुझे बहुत हसाया ....तुझे अपने असली वाले अब्बा की कसम मुझे ऐसे ही हसाते रहना ,,,
जनाब सक्सेना साहब जरा एक बार आप मेरे मशविरे को देखिए मैंने कहां पर आपके लिए बुरा चाहा है। अल्लाह आपको और आपके परिवार पर नेमतों की बारिश करें... मैं दुआ करूंगा। या मेरे मौला.. परवरदीगार सक्सेना साहब और उनकी फैमली को हमेशा तरक्की देना। खुशामदीद। इंशा अल्लाह सारी मुराद पूरी हो।
पिछले 24 वर्षों से पत्रकारिता में पत्रकार-कार्टूनिस्ट और ग्राफिक डिजाइनर के रूप में कार्यरत. दैनिक नवभारत, दैनिक भास्कर, हिंदुस्तान टाइम्स और दैनिक हरिभूमि,राजस्थान पत्रिका रायपुर (छत्तीसगढ़) में कार्यानुभव. वर्तमान में नई दुनिया (दैनिक जागरण ग्रुप)रायपुर संस्करण में कार्यरत . मेरे बनाए ग्राफिक्स को देखने के लिए देखें मेरा दूसरा ब्लॉग-artistajay.blogspot.com
मोबाईल नंबर 09303508176. और 07389921927
15 comments:
कौन सा चैनल बचा है ?
हमाम मे सब नन्गे हे
ग्रेट,आपने बहुत अच्छा किया,इसे मैं अपने ब्लॉग पर लगा रहा हूं।..
सक्सेना साहब
आज मैं पहली दफा आपके ब्लाग पर तशरीफ लाया हूं। आपके ब्लाग को देखकर मुझे लगा कि वाकई खुदा ने देश में एक से बढ़कर एक हुनरमंद लोग पैदा किए हैं। मैं थोड़ा ज्योतिष का इल्म रखता हूं। आपके ब्लाग व आपकी फोटो को चश्मेनूर करके मैं आपको कुछ मशविरा देना चाहता हूं। इन मशविरों को आप मान लेंगे तो ठीक.... वरना अल्लाह के फजल से हमारा क्या घाटा होने वाला है। अव्वल तो यह है कि आपके ब्लाग का जिगोराफिया थोड़ा ठीक नहीं हैं। आप जिस किसी भी इष्ट को मानते हैं उसकी फोटो अपने ब्लाग पर जरूर से जरूर चस्पा करें और फिर देखिए कमाल। जनाब दूसरी बात यह है कि इन दिनों आप थोड़े परेशान चल रहे हैं। यह आपकी फोटो देखकर लगता है। आपका परिचय भी बताता है कि उसमें क्या है। लेकिन ज्यादा से ज्यादा तीन महीनों के दरमियान आपकी सारी प्राब्लम साल्ब हो जाएगी। आप परवरदिगार पर यकीन रखते हैं तो मेरे तीन-चार मशविरे को मानिए आपको फायदा पहुंचेगा। पहली बात तो यह कि आप क्रोध को धक्का मानकर अपने दिल के मकां से निकाल दीजिए। दूसरा यह है कि जनाब आप अपने को बड़ा मानकर काम करते हैं। आप दूसरों को भी बड़ा मानकर काम करें। तीसरा यह जनाब कि आप छोटी-छोटी चीजों के लिए बच्चों के सामान जिद करते हैं। इसे भी दूर फेंकिए। चौथा यह हजरत कि जितना आप अपने ऊपर यकीन रखते हैं उतना ही आप दूसरों पर भी यकीन रखें। पांचवा जनाब यह कि जो भी आपसे उम्र में बड़ा और दिमागदार है उसकी सुनिए। कोई बात गलत लगे तो उसे अपने वर्क के जरिए जवाब दीजिए। जरा दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या आप अपना वक्त बहुत सी दूसरी चीजों पर जाया नहीं करते। आपके नेगिटिव शेड का एक बहुत बड़ा कारण यह भी है। मैं फिर आऊंगा और आपको कुछ काम की बाते बताऊंगा और जब आप का काम पूरी तरह बन जाए तो बाबा जलजला को याद कर एक दिन किसी फकीर को भरपेट खाना खिला देना। दुआ मिलेगी। मेरी बातों को मजाक में मत लेना। जिन लोगों ने भी मेरी बातों को मजाक में लिया है उनको बहुत घाटा उठाना पड़ा है। दुनिया गई भोंक पर.. भाले की नोंक पर।
सक्सेना साहब मैं फिर कह रहा हूं, मेरी बातों को पढ़कर या सुनकर मजाक में मत लीजिएगा.. कई लोगों को घाटा उठाना पड़ा है।
महाराष्ट्र में जलजला बाबा को सब जानते हैं.. जब आपका काम ठीक हो जाएगा तब आप मुझे खुद ही खोजते हुए पहुंच जाओंगे। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा बाबा है जो इंटरनेट के जरिए मशविरा दे रहा है। मैंने आपको पहले ही बताया कि मैं हर जगह नहीं जाता। कल से लेकर आज तक जिनके भी ब्लाग पर गया हूं उनको सही मशविरा दिया हूं। बाकी दुनिया गई भोंक पर भाले की नोंक पर।
हां.. हफ्ते में एक दिन घर में लोभान का धुँआ दिखाओंगे तो भी फायदा पहुंचेंगा। हर शनिवार को गुड़ के साथ एक रोटी गाय को भी खिलाना..। जेब में कुछ चिल्लहर जरूर रखिए ताकि कोई हाथ फैलाए तो खुश हो जाए.
आपको कोई एक शख्स है जो परख रहा है बाद में यही शख्स आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। एक नेक बंदे का हाथ आपके सिर पर आ चुका हैं। लेकिन अभी रास्ते में कई रोड़े हैं। दुनिया बड़ी जालिम हैं। लेकिन बाबा जलजला पहले ही बता चुका है... तकलीफ केवल तीन महीने की है। एक दर्जन नेक बंदे आपसे जलते हैं। आपके घाटा करते हैं।
यह जलजला स्टार न्यूज़ का कोई सगा लगता है, मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है
बाबा जलजला अपने दिमाग का सही टाइम पर इलाज करवा लो ...तुम्हारे जैसे लोग अपने आप के दुश्मन होते है ....बाबा बोले तो मेरी नजर में वे ही बाबा है जिनके दर पर लाखो लोगो के सर झुकते है ...और तुम्हारे जैसे बाबा के सर पर एक दिन लाखो लोगो के जुते पड़ते है ....वैसे यार मुझे अच्छे चुटकुले हँसा नहीं पाते पर तुमने अपनी दिल की बात लिख कर आज मुझे बहुत हसाया ....तुझे अपने असली वाले अब्बा की कसम मुझे ऐसे ही हसाते रहना ,,,
जलजला साहब को तत्काल इलाज की जरुरत है।..
jaljale uncle aap jo bhi ho par ek number ke gande insaan ho...chi aapko
kumar jaljala uncle aapke papa bhi gande honge tabhi aap itne gande ho. dekhna aapke bachche bhi aap hi ki tarah gande aur pagal niklenge..chi gandi family
जनाब सक्सेना साहब
जरा एक बार आप मेरे मशविरे को देखिए मैंने कहां पर आपके लिए बुरा चाहा है। अल्लाह आपको और आपके परिवार पर नेमतों की बारिश करें... मैं दुआ करूंगा। या मेरे मौला.. परवरदीगार सक्सेना साहब और उनकी फैमली को हमेशा तरक्की देना। खुशामदीद। इंशा अल्लाह सारी मुराद पूरी हो।
उजाला है ही कहाँ अजय भाई . . .
Post a Comment