Ads

अजय सक्सेना को मिले दो राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार (Ajay Saxena received the National Journalism Award )

>> Wednesday, February 15, 2012














जयपुर. भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू एवं उत्तरप्रदेश के राज्यपाल बी एल जोशी ने राजस्थान पत्रिका और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालय की ओर से रविवार 23 जनवरी को यहां राजस्थान पत्रिका के मुख्यालय केसरगढ़ में आयोजित पं. झाबरमल्ल शर्मा स्मृति व्याख्यान के अवसर पर पत्रकारिता पुरस्स्कार दिए गए।
जिसमें छत्तीसगढ़ को सर्वाधिक पांच पुरस्स्कार मिले। पत्रकारिता पुरस्स्कारों के तहत साहसिक पत्रकारिता के लिए इंदौर संस्करण के स्थानीय सम्पादक अरुण चौहान को शील्ड व प्रमाण पत्र दिया गया। श्रेष्ठ भागीदारी के लिए ग्वालियर के स्थानीय सम्पादक हरीश मलिक को प्रथम, छत्तीसगढ़ के राज्य सम्पादक गिरिराज शर्मा को द्वितीय और तृतीय पुरस्कार उदयपुर के राजेश कसेरा व पाली के स्थानीय सम्पादक धीतेन्द्र शर्मा को संयुक्त रूप से दिया गया। इस श्रेणी में श्रीगंगानगर के रमेश शर्मा, जबलपुर के सिद्धार्थ भट्ट तथा भोपाल के स्थानीय सम्पादक विनोद पुरोहित को विशेष उल्लेखनीय पुरस्कार दिया गया। श्रेष्ठ फोटोग्राफ के लिए प्रथम पुरस्कार जबलपुर के अफरोज खान को, श्रेष्ठ कार्टून का अनंत कुशवाह पुरस्कारर भोपाल के शिरीष को, श्रेष्ठ ग्राफिक लेआउट के लिए सोभाग्यमल जैन पुरस्कार इंदौर के प्रवीर पंजाबी व विकास मिश्रा को, श्रेष्ठ स्पेशल कवरेज का प्रथम पुरस्कार रायपुर के राजेश दुबे, जिया कुरैशी, संजीत कुमार, अजय सक्सेना को, श्रेष्ठ ओपिनियन का कानमल ढढ्ढा पुरस्कार राज्य सम्पादक गिरिराज शर्मा को, श्रेष्ठ ब्यूरो अभियान का शाहिद मिर्जा पुरस्कार जाजंगीर चांपा के राजेन्द्र राठौड़ व संजीत को, श्रेष्ठ एक्सक्लूजिव स्टोरी का पी.कु.नरेश पुरस्कार भीलवाड़ा व उदयपुर के महेन्द्र ओरडि़या, भुवनेश पण्ड्या व आनंद शर्मा को, श्रेष्ठ मानवीय स्टोरीका चंद्रभान पुरस्कार जयपुर की नेहा चौहान को, श्रेष्ठ शाखा अभियान का कैलाश मिश्र पुरस्कार रायपुर के जिया कुरैशी, मृगेन्द्र पाण्डेय, गोविंद ठाकरे व अजय सक्सेना को दिया गया। सृजनात्मक साहित्य पुरस्कारों के तहत कहानी का प्रथम पुरस्कार जोधपुर की जेबा रशीद, द्वितीय पुरस्कार दिल्ली के सुभाष नीरव को दिया गया। कविता का पहला पुरस्कार जोधपुर के बृजेश अम्बर और द्वितीय पुरस्कार रतलाम के अजहर हाशमी को दिया गया। इस मौके पर समारोह में पूर्व न्यायाधीश व भारतीय विधि आयोग के सदस्य शिव कुमार शर्मा, पीएम की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य विजय शंकर व्यास, राज्य मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष न्यायाधीश एन.के. जैन, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष बीडी कल्ला, सांसद ज्ञान प्रकाश पिलानिया, पुलिस कमिश्नर बी.एल. सोनी आदि मौजूद थे।

Read more...

indali

Followers

free counters

  © Blogger template Simple n' Sweet by Ourblogtemplates.com 2009इसे अजय दृष्टि के लिये व्यवस्थित किया संजीव तिवारी ने

Back to TOP